Opposites in Me
What we Say is What we Think,
What we Do is What we Are.
मैं नीलम की खदान हूं,
मैं जन्नत का प्रमाण हूं।
पर,
मैं सूखे का लगान हूं,
मैं प्यासा रेगिस्तान हूं ।।
में सुबह की धूप हूं,
मैं सूर्य का सुवरूप हूं।
पर,
में चांद का नक्श हूं,
में रात की मेकक्ष हूं।।
मैं वीर हूं ,शूरवीर हूं,
मैं बुजदिल को लगा तीर हूं।
पर,
मैं कायर हूं, जायल हूं,
मैं उस तीर का घायल हूं।।
में आस्तिक का धर्म हूं,
में नास्तिक का पुन्य कर्म हूं।
पर,
में अन्न की फफूंद हूं,
में रक्तबीज की बूंद हूं।
में आने वाला कल हूं,
में समय का छल हूं।
पर,
में अतीत की ही रीत हूं,
में घड़ी की सुइओ से भयभीत हूं।
.png)

Neelam - Saphire
ReplyDeleteMekash - Party Sharty ;)
Buzdil - Coward
Ann - Wheat
Fafund - Fungus
Raktbeej - Blooe cloning demon in Hindu mythology
Blood , not blooe😅
DeleteKoun hi padta hai
ReplyDelete